Skip to main content

Share Market क्या है

 

शेयर कैसे खरीदे और बेचे?

क्या आप को पता हैं share Market kya Hai ?, ये शब्द आपने बहुत लोगो से सुना होगा, आपने News, Tv या किसी के से सुना हि होगा कि शेयर बाजार में भारी उछाल है या गिरावट आज देखने को मिली है, या किसी ने आपसे बोला हो कि मैंने Share Market में पैसे लगाये ओर सारे के सारे डूब गये मैं बर्बाद हो गया, पर क्या आप Share Market से पूरी तरह परिचित है? की शेयर बाजार Share Market क्या होता है?

इससे लोग कैसे धनवान या कंगाल बनते है? अगर नही तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन मे Share Market के बारे में जो भी Doubt होंगे सारे समाप्त हो जायेगे तो आइये जानते है शेयर क्या होता है?(What Is Share In Hindi ) ,शेयर मार्केट क्या है? (What Is Share Market In Hindi)

जैसा कि आप जानते है आज के समय मे पैसा कमाना बहुत असान हो गया है, और बहुत से ऐसे तरीके है जिनसे आप घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं, Business करना, जिससे भी आसानी से पैसे कमाये जाते है, पर एक तरिका जिससे कि अपने पैसो से पैसा बना सकते हैं, याने की पैसो को दांव पर लगाकर पैसा कमाना और इसमें आपको मेहनत तो नही करनी पड्ती हैं पर दिमाग का इस्तिमाल करना पड्ता हैं

बस आपको Share Market मे अपने पैसो को Invest करना है, परंतु पैसा Invest करे तो कहा करे? ये भी आप सबके मन मे आता होगा, याने की पैसे कहा पर दांव पर लगाते है आज आपको यहा इन सभी शंका का समाधान मिल जायेगा। तो आइए बिना समय बर्बाद करे समझते है। (What Is Share In Hindi)

Share Kya Hai ?

What is Share In Hindi : इससे पहले की हम Share Market के बारे में जाने पहले ये समझते है की शेयर क्या होता है ? हमे वैसे शेयर का तो अंदाजा है पर हमे इसकी पूरी जानकरी नहीं है तो आइये जानते है What Is Share?

शेयर का मतलब किसी भी Company की मूल रकम याने की पूंजी का एक छोटा हिस्सा जिसे बराबर हिस्सों में बांट दिया गया हो। ऐसे कई सारे हिस्से (share) साथ में मिलकर कंपनी की मूल पूंजी रूप ले लेती है।

उदहारण: मान लीजिये कोई XYZ कंपनी है। उसकी कुल पूंजी 10 करोड़ रु है। अब होगा ये की इस पूंजी के छोटे छोटे सामान टुकड़े कर दिये जाते है। जैसे की 10 लाख टुकड़े कर लिये गये तो एक टुकड़े की वेल्यू रहेगी 100 रु तो ये एक टुकड़ा एक छोटी पूंजी होती है जिसे 1 शेयर कहा जाता है।

Share Market Kya Hai ?(What is Share Market?)

share-market-kya-hai

 

शेयर मार्केट क्या है ? : Share Market जैसा कि नाम से ही पता लगा सकते है कि जहां शेयर की खरीदारी और बिक्री हो रही हो वैसा बाजार। यहां पर या तो शेयर खरीदे जाते है या फिर बेचे जाते है। इसमें होता यूं है की अगर आप किसी Company का शेयर खरीदते हो तो आपने जितने पैसो के शेयर खरीदे होते है परसेंटेज के हिसाब से आप उस कंपनी के मालिक होते हो, या यूं कहें कि आप उतना उस कंपनी में भागीदार होते हैंं अब उस कंपनी का भविष्य ही आपका फायदा या नुकसान तय करता है।

अगर कंपनी को फायदा होता है तो आपकी Partnership के शेयर की किमत भी बढ़ जाती है वह आपका फायदा माना जाता है,पर अगर कंपनी नही चलती या कंपनी का नुकशान आपका नुकशान साबित होता है वैसा होने पर आपके पैसे डूब जाते है। आप आज का Sensex यहाँ क्लिक कर देख सकते हो।

Share Market को Stock Market भी कहा जाता है।जितना यहां पैसा कामना आसान बात होती है उतना ही पैसो को गवाना भी संभव होता है क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव आते रहते है, ये एक प्रकार का जुआ भी माना जाता है जहां पैसे कमायेंगे या गवाएंगे उसका कोई भरोसा नही होता कभी भी कुछ भी हो सकता है। एक पल में आप अमीर या फिर गरीब बन सकते है।

Share के प्रकार (Types Of Share In Hindi)

भारत में मुख्य रूप से तीन तरह के शेयर होते है जिन्हे नीचे आप देख सकते है हम हर एक शेयर के प्रकार आछे से समझेगे।

  1. इक्विटी शेयर (Equity Share)
  2. प्रेफेरेंस शेयर (Preference share)
  3. डीवीआर शेयर (DVR Share)
  1. Equity Share : इस प्रकार के शेयर को Ordinary Shares के नाम से भी हम जानते है, कोई शेयर को सिर्फ शेयर ही बोला जाता है याने की किसी शेयर को सिर्फ शेयर ही बोला जाता है तो वह एक Equity Share माना जायेगा, इस प्रकार के शेयर जिसके पास में होता है उसे कंपनी का मालिक कहा जाता है क्योकि Share Holder के पास Company में किये जानेवाले Management के फैसले में Vote देने का अधिकार होता है, और उस व्यक्ति को Equity Share Holder से पहचाना जाता है।
  2. Preference share: इस प्रकार में जैसे नाम से ही पता पड़ता है की इस शेयर को कुछ विशेष अधिकार निश्चित होते है। इस प्रकार के शेयर में Equity Share की भाती Share Holder को Vote देने का अधिकार नहीं होता है इसलिये अधिकतर लोग Preference Share के मुकाबले Equity Share को ज्यादा पसंद करते है।
  3. DVR Share: DVR का Full Form Differential Voting Rights होता है। इस प्रकार के शेयर में आपको Equity और Preference के कुछ लाभ देखने को मिलेंगे जैसा की इसमें Share holder को voting का अधिकार तो नहीं होता पर आपको कुछ विशेष अधिकार मिलते है। भारत में दो Company ने DVR शेयर जारी किया है, जोकी TATA MOTORS और JAIN इरीगेशन है।

Share कैसे खरिदे? (How to Buy Shares In Hindi)

मुझे उम्मिद है अब आप पूरी तरह जान चुके है कि Share Market Kya hai? या फिर Share Bazar Kya Hai? तो अब हम आपको शेयर बाजार में निवेश करने की पूरी प्रक्रिया भी समजाने वाले है तो आइए जानते है कि Share Bazar मे निवेश कैसे करे?

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको Stock खरीदने होते है। आपको उसी कंपनी के स्टॉक खरीदने होते है जो कंपनी Stock Market में Listed होती है। परंतु इसे खरीदने या बेचने के लिए आपको Stock Market में जाने की आवश्यकता नही होती। इसके लिए आपको एक Stock Brokers की जरूरत पड़ती है।

स्टॉक ब्रोकर्स के जरिये ही आप कोई भी Share Buy या Sell कर सकते हो। इस लिये आपको किसी भी Stock Brocker के पास जाना होग, तब ब्रोकर आपको इस पूरी प्रक्रिया की लिए जरूरी दो Account खोल के देगा।

उसमे से एक होता है DEMAT ACCOUNT और दूसरा होता है TRADING ACCOUNT, जब आप ये दोनों अकॉउंट खोल देते है उसके बाद आप शेयर मार्केट से कोई भी शेयर खरीद या बेच सकते हो।आपको इस दोनों account के कुछ charge भी देना होता है।

इससे पहले की हम आगे की प्रक्रिया जाने पहेले ये समझ लेते है कि ये डिमैट एकाउंट क्या है? और ट्रेडिंग एकाउंट क्या है?

DEMAT Account क्या हैं? (What Is DEMAT Account in Hindi)

अगर आपको Share Market से शेयर खरीदना या बेचना है तो इसके लिये आपके पास DEMAT Account होना जरूरी होता है। परंतु अगर आप इस पूरी प्रक्रिया में नये है तो आपको जानना जरूरी है कि आखिर ये डिमैट एकाउंट क्या होता है? तो आइये जानते है।

DEMAT का full form होता है “DEMATERIALISED” जब आप कोई Share खरीदते हो तो उस खरीदे हुये शेयर को रखने के लिये आपको DEMAT Account की आवश्यकता होती है, आपके सारे शेयर इस डिमैट एकाउंट में रहते है और जब आप उस शेयर को बेचते हो तो आपके DEMAT अकॉउंट से निकल कर खरीदनेवाले के DEMAT अकॉउंट में चले जाता है।

TRADING Account क्या हैं? (What Is Trading Account)

शेयर को खरीदने के लिये खरीदे हुए शेयर की कीमत चुकाने के लिये Trading Account की जरूरत पड़ती है। इसका उपयोग शेयर खरीद या बेचने के लिये Stock Brokers को आर्डर देने के लिये किया जाता है।

जब हम कोई Share खरीदने के लिये कोई Order देते है तब वह order Complete होने के बाद आपके DEMAT अकॉउंट में आपके खरीदे शेयर मे जाते है और उस शेयर को खरीदने के लिए जितने पैसे चाहिए होते है वह आपके ट्रेडिंग अकॉउंट में से काट लिये जाते है।

अब जब आपके पास DEMAT और TRADING अकॉउंट हो तब आप अपने शेयर ब्रोकर को सूचना दे कर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है। खरीदे हुए शेयर आपके DEMAT अकॉउंट में आ जाएंगे और आपके TRADING ACCOUNT से इस शेयर के लिए जो भी पैसे होंगे वह ब्रोकर के कमीशन और टैक्स के साथ काट लिए जाते है।

बिलकुल उसी तरह अगर आप शेयर बेचना चाहते है तो आपको आपके ब्रोकर को सूचना देनी है वह आपके शेयर बेच देता है शेयर बेचते ही आपके DEMAT अकॉउंट से खरीदनेवाले के DEMAT ACCOUNT में शेयर पहोच जाते है और उसके पैसे आपके TRADING ACCOUNT में आपको प्राप्त हो जाते है।

Share Market मे Invest करने से पहले रखे इन बातो का खास खयाल

आपको बता दे की Share Market में निवेश करना एक बहुत बड़ा जोखिम माना जाता है। शेयर मार्केट का नाम सुनकर कई लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करने से डरते है। क्योकि कई सारे ऐसे लोग है जिनका Share Bajar को लेकर अनुभव बहुत ख़राब रहा है। पर कई सारे ऐसे उदाहरण है जो शेयर बाजार से अमीर हुये है। इसलिये ऐसा नहीं की शेयर बाजार बुरा है परंतु आपको इसमें निवेश करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होता है। तो आइये जानते है वह बाते क्या है।

  1. शेयर बाजार में निवेश करने के लिये आपको एक अच्छे Share Broker का साथ होना आवश्यक है। अनुभवी ब्रोकर आपके अमीर बनने के chance बढ़ा देते है पर साथ साथ ये भी ध्यान रखे ब्रोकर शेयर को Buy और Sell करने के लिये कम से कम कमीशन लेता हो।
  2. जब तक आप शेयर बाजार की Basic Information के बारे में ना जानले तब तक Share Market में Invest करने के बारे में बिलकुल भी ना सोचे।
  3. जिस Company के Share Buy करने का विचार कर रहे है उस Company के बारे में आपको पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  4. जो Company आपके समझ में ना आये भले ही उसकी अवस्था सही हो आपको उस Company में Invest नहीं करना चाहिये।
  5. दूसरे के बहकावे या दूसरे की सलाह से अपने पैसे इन्वेस्ट बिलकुल ना करे ये आपके लिये नुकशान देह साबित हो सकता है, अपनी सोच तथा बुद्धि का उपयोग करे।
  6. अगर आपने Stock में Invest करने का मन बना ही लिया है तो उतना ही पैसा इन्वेस्ट करे जितना पैसा Invest करने पर आपको या आपके परिवार की जरूरियातो को कोई समस्या ना हो। पुरे पैसे Share Market में Invest करना एक बहुत बड़ा Risk साबित हो सकता है।
  7. अगर आपने शेयर बाजार में अपना पैसा लगाया है तो हो सकता है इसमें उतार चढाव आये तो इससे आप गभराये नहीं,अगर आपने अच्छी जगह इन्वेस्ट किया है तो आज नहीं तो कल आपको अच्छा दिन जरूर देखने को मिलेगा।
  8. एक अच्छा निवेशक अच्छे कम्पनी पर हमेशा नजर बनाये रखता है जब आपको अपने पैसे इन्वेस्ट करने का सही समय दिखे तब देर ना कर अपनी पूरी ताकत के साथ इसमें कूद पड़े। सही समय बार बार नहीं आता।
  9. अगर आप कोई Share Buy करते हो तो इसका मतलब है की आप किसी Company के हिस्सेदार बन रहे हो इसलिये हमेंशा अपने पैसे सही Company में Invest करे।
  10. कभी भी ज्यादा लालच के चक्कर में ना आये और अपने विवेक का उपयोग अवश्य करे।

आज नया क्या सिखा?

मुझे लगता है की मैंने आप लोगों को Share Market क्या है? किसी भी शेयर कैसे खरीदे और बेचे से जुडी अधिकतर जानकारी आपको देने कि कोशिश किया है मुझे उम्मिद हैं कि आप लोगो को येे पसंद आयी होगी

दोस्तो आपसे गुजारिस है की आप लोग भी इस Share Market सेे जुडी जानकारी अपने सभी मित्र जो Share Market मे रूची रखते है उनके साथ में Share करें, जिससे की हमारे सभी दोस्तो को इस्से Help मिलेे।

मेरी हमेशा से बस यही कोशिश रही है की मैं हमेशा अपने सभी दोस्तो की हर तरह से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को Share Market से जुडी किसी भी तरह की कोई भी doubt है या आपको लगता है इसमे हमे कुछ सुधार करने कि जरूरत हैं तो आप हमे जरुर बताये, मैं उसे सुधारने मे कोशिश करूँगा. आपको यह Post कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए,

Comments

Popular posts from this blog

The Best Places to Visit in Vrindavan

  1. Govind Deo Temple Govind Deo Temple The two things to admire about the Govind Deo Temple are the unique structure and the silver and marble altar. Built on a raised plinth, this temple was the most expensive temple in India at one point of time. It was constructed by King Man Singh of Amer. The ceiling of the temple is decorated with the sculpture of a lotus. To get to the temple you need to pass through stunning flights of stairs. The best time to visit is during the festival of Holi. 2. Shahji Temple Shahji Temple The Shahji Temple has beautiful coloured paintings on the ceilings of the temple and statues depicting Raasleela inside the prayer room. The exteriors of the temple are built in western modern-classical style. The twisted marble pillars are great to see as well. 3. Seva Kunj and Nidhuban Seva Kunj  (source) The temple is historically known as the place where Lord Krishna came to meet Radha. The Ras Leela is performed here regularly and it is a great feeling to...

दुबई के बारे में रोचक जानकारी Facts About Dubai in Hindi

  Interesting Facts About Dubai in Hindi   :- कहा जाता है अगर आपको जन्नत देखनी है तो दुबई चले जाओ। इसकी गगनचुंबी इमारतें, दौलत, दर्शनीय पर्यटक स्थल और लक्ज़री लाइफस्टाइल संपूर्ण विश्व के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। दुबई संयुक्त अरब अमीरात का सात अमीरात मे एक है इसका क्षेत्रफल 4144 किमी है दुबई बेहद ख़ूबसूरत शहर है आइये जानते है   दुबई के बारे में कुछ हैरान करने वाली बातें   – दुबई की आबादी लगभग 30 लाख के आस पास है जिसमे से 50% भारतीय रहते है। दुबई में पुलिस वालों के पास फरारी, लेम्बोगिनी से नीचे गाड़ी नहीं होती है दुबई में शादी से पहले महिला-पुरुष का संबंध बनाना अवैध माना जाता है। अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो गिरफ्तार करने के अलावा निर्वासित भी किया जा सकता है। दुबई के मूल निवासियों को ‘अमीराती’ कहा जाता है. ये दुबई की कुल जनसंख्या का मात्र 15% हैं और शेष आबादी ज्यादातर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और फ़िलिपीन्स की हैं दुबई में अपने ही घर में एल्कोहल रखने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है। लिकर लाइसेंस के बिना अपने घर पर भी शराब पीने की इजाजत नहीं होती है। 1...

Binomo Kya Hai( trading app)

  Binomo क्या है? बिनोमो से पैसे कैसे कमाये? By a.k saxena   56 Binomo Kya Hai ?, Binomo ट्रेडिंग क्या है?, बाइनरी ऑप्शन क्या है?  इस प्रकार के प्रश्न Internet पर ज्यादा ही Search हो रहे है, हमसे भी हमारे एक नियमित पाठक द्वारा ये सवाल पूछा गया है, अगर आप भी ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आप भी जानना चाहते है कि Binomo kya hai? तो आज हम इस पोस्ट में Binomo के बारे मे जानकारी देगे साथ साथ हम ये भी जानने का प्रयत्न करेंगे की  Binomo Se Paise Withdraw Kaise Kare ?  जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। सालों से  Treding  को लोगो द्वारा शौख से खेला जा रहा है, परंतु पहेले के समय मे Trading के लिए एक बड़ी रकम चुकानी पड़ती थी, शरुआत में ट्रेडिंग को कुछ चुनिंदा लोग ही पसंद किया करते थे, आज Trading करनेवालों की संख्या बढ़ चुकी है और बढ़ रही है। आज ये माहौल है कि कई ऐसे Bainery Option हो गये है जो Online Trading की सुविधा देते है और वह भी बहुत ही कम डिपॉजिट के साथ इन Bainery विकल्प की बात करे तो Olymp Trade, IQ Option और Binomo Invest Trade जैसी Application भी आपको Free में Ins...