मां काली से जुड़ा है कृष्ण की खंडित मूर्ति का रहस्य 1/20 1 मां काली हिन्दू मान्यताओं में 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिक्र किया गया है, जिनमें से एक हैं मां काली। मां काली के चमत्कारों से जुड़े अनेक किस्से हमारे पौराणिक इतिहास में विद्यमान हैं। इन्हीं किस्सों या कहानियों में से एक है मां काली के दक्षिणेश्वर मंदिर का निर्माण। 2/20 2 दक्षिणेश्वर काली मंदिर दक्षिणेश्वर काली मंदिर का निर्माण एक शूद्र जमींदार की विधवा पत्नी रासमणी ने करवाया था। जिस दौर में इस मंदिर का निर्माण हुआ उस काल में संपूर्ण बंगाल में कुलीन प्रथा जोरों पर थी। ऐसे में एक शूद्र स्त्री द्वारा इस मंदिर का निर्माण और साथ ही इस मंदिर को समाज द्वारा स्वीकार करने के पीछे एक अद्भुत कथा छिपी हुई है। 3/20 3 रासमणी बंगाल के एक जमींदार राजचंद्र की पत्नी रासमणी को एक रात स्स्वप्न में स्वयं मां काली ने आकर दर्शन दिए। स्वयं काली ने उन्हें एक ऐसे स्थान का परिचय करवाया जहां उस मंदिर का निर्माण होना था। 4/20 4 मंदिर का निर्माण धन की कोई कमी ना होने की वजह से रासमणी ने मां काली को समर्पित इस मंदिर का निर्माण करवाने की ठान ली। सन 1847 मे...
HELLO GUYS IM ABHISHEK SAXENA IM HERE TELLING YOU ABOUT ALL FACTS RELATED TO MYSTERIOUS THING AND UNBLEAVEBLE FACTS